होम अन्य कथाएं किन्नर से मांग लें ये चीज़े, तो नहीं होगी धन की कोई कमी

किन्नर से मांग लें ये चीज़े, तो नहीं होगी धन की कोई कमी

by
किन्नर से मांग लें ये चीज़े, तो नहीं होगी धन की कोई कमी

हमारे समाज में किन्नरों को बहुत शुभ माना जाता है। यही कारण है कि कोई नया शादीशुदा जोड़ा हो या फिर किसी के यहां कोई बच्चा हुआ हो, लोग किन्नरों का आशीर्वाद उन्हें जरुर दिलाते है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किन्नरों की दी हुई कुछ वस्तुएं आपको माला- माल कर सकती है…

जिसमें से पहली है, एक रुपए का सिक्का

दोस्तों, किन्नर जब भी आपके यहां कोई शुभकामनाएं देने आते हैं, तो अपने आशीर्वाद के रुप में कुछ ऐसा जरुर देते है। जिससे कि आपके घर में हमेशा खुशियां बनी रहें। लेकिन अगर वो आपको एक का सिक्का देते हैं, तो समझ लीजिए की आपकी लॉट्ररी लग गई। जी हां दोस्तों, किन्नरों का एक सिक्का देना बहुत शुभ माना जाता है। कहते है वो जिसको भी ये सिक्का अपनी खुशी से देतें है, उनके घर पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती है। इतना ही नहीं, उनके यहां फिर किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं होती। सरल भाषा में कहा जाये तो उस घर में माता लक्ष्मी का वास हो जाता है। आप उस सिक्के को किसी लाल कपड़ें में लपेटकर उस जगह रखें, जहां आप अपने पैसे रखते हो और फिर देखिये आप पर लक्ष्मी जी की कैसी कृपा बरसती है।

दूसरी है अक्षत, यानी की चावल

अगर किन्नर आपके यहां आकर किसी नए शादीशुदा जोड़ें को चावल देकर जाते है, तो समझ लीजिए कि अब आपके यहां हमेशा संपन्नता बनी रहेगी और आपके घर में कभी भी दरिद्रता का वास नहीं होगा। वैसे तो नई बहू के आने से घर में खुशियों आती ही है लेकिन, अगर उसके साथ किन्नरों का आशीर्वाद भी मिल जाए तो ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। इसलिए उनके द्वारा दी गई चीजों को बहुत संभालकर रखें।

इन सब बातों के साथ आपको एक खास बात का ध्यान भी रखना होगा, वो ये कि कभी भी किन्नर आपसे नाराज़ न हो, क्यों कि किन्नरों का आशीर्वाद जीतना शुभ होता है, उतना ही इनका गुस्सा होना अशुभ भी होता है। इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें जिसकी वजह से वो आपसे नाराज़ हो।

इसके अलावा अब आपको कुछ ऐसी अचूक वस्तुएं बतातें है, जिन्हें पर्स में रखकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं..

पहली, माता लक्ष्मी की तस्वीर

अगर आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की ऐसी कोई फोटो रखते हैं, जिसमें वो बैठी हुई हों तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होने से कोई नही रोक सकता। मां लक्ष्मी धन से जुड़ी आपकी सारी समस्या दूर कर के आपके यहां खुशियों की बारिश कर देंगी।

दूसरा, पीपल का एक पत्ता

ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है। आपको हमारे शास्त्रों में भी इस बात से जुड़े कई ऐसे सबूत मिल जायेंगे। अब जहां विष्णु जी होंग वहां लक्ष्मी का होना तो तय है। इसलिए अगर आप पीपल के एक पत्ते में श्री लिखकर उसे अपनी पर्स में रखते है, तो इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा। जरुरत के समय आपको आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और तो और आपके सारे काम आसानी से हो जायेंगे।

तीसरा, कौणी

दोस्तों, कौणी एक ऐसी वस्तु है जो माना जाता है कि समुद्र मंथन के समय समुद्र से निकली थी। ठीक वैसे ही जैसे माता लक्ष्मी निकली थी।  इसलिए कौणी का पर्स में होना मां लक्ष्मी की कृपा का संकेत देता है। ऐसा करने से आपके घर में धन- संपदा बनी रहती है। इतना ही नहीं आपके घर दरिद्रता कभी भूल कर भी नहीं आती और लक्ष्मी जी आप पर हमेशा प्रसन्न रहती है।

चौथा, रुद्राक्ष

रुद्राक्ष को भगवान शंकर का प्रतीक माना जाता है। जो भी लोग अपने पास रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष रखते है, उनके जीवन में किसी भी तरह कि कोई कमी नहीं होती, उनकी जिंदगी खुशियों से भरी रहती है। बाबा भोलेनाथ उनकी हर तरह से रक्षा करते है, उन्हें धन लाभ तो होता ही है साथ ही उन्हें कभी अकाल मृत्यु का डर भी नहीं होता। क्यों कि रुद्राक्ष का पास होना एक तरह से खुद भगवान शिव के पास होने जैसा है।

छठवां, छोटा चाकू

पर्स में छोटे चाकू का रखना अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पास किसी भी तरह की नकारत्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती, और तो और आपके घर में पैसे की कभी कमी नहीं होती और न ही कभी कंगाली का मुंह देखना पड़ता है।

पाचवां, चांदी का सिक्का

अगर आप चांदी का एक सिक्का, मां लक्ष्मी की मूर्ति से छूआकर अपने पर्स में रखते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और आपके घर- परिवार में कभी दरिद्ररता नहीं आने देती।

आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बतायें। अगर आप इसका वीडियो देखने चाहते है, तो दिये गये लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं।

किन्नर से मांग लो बस ये एक चीज़, हो जाओगे रातोरात अमीर। | किन्नर से मांग लो बस ये एक चीज़, हो जाओगे रातोरात अमीर। | By The Divine Tales | Facebook

0 कमेंट
0

You may also like

एक टिप्पणी छोड़ें