दर्शकों हिन्दू धर्मग्रंथों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से जुडी कई कथाएं पढ़ने और सुनने को मिलती है। ऐसा माना जाता है की भगवान विष्णु ने कृष्णा अवतार में ही सबसे अधिक लीलाएं की इसलिए भगवान श्रीकृष्ण को लीलाधर नाम से भी पूजा जाता है। भगवान कृष्ण बचपन में जहाँ वृज में लोगों के घर से माखन चुरा कर खा लिए करते थे तो वहीँ शास्त्रों में ये भी वर्णन किया गया है की वे जब युवा हुए तो नदी में नहाते हुए गोपियों के वस्त्र चुरा लिए करते थे।
और अधिकतर जनमानस आज भी यही समझते है की श्री कृष्ण नटखटता में गोपियों को तंग करने के उद्देश्य से उनका वस्त्र चुरा लिए करते थे लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि वास्तव में वे गोपियों को ज्ञान देने के लिए ऐसा किया करते थे जिसका वर्णन हिन्दू धर्मशास्त्रों में किया गया है। तो दर्शकों आइये मिलकर जानते हैं की श्री कृष्ण गोपियों का वस्त्र किस उद्देश्य से चुराया करते थे।
नमस्कार दर्शकों THE DIVINE TALES पर आपका स्वागत है।
पदमपुराण में वर्णित कथा के अनुसार एक दिन गोपियां जब अपने वस्त्र उतार कर नदी में स्नान करने जल में उतरी तो वहीँ भगवान श्रीकृष्ण एक पेड़ पर बैठकर ये सारा दृश्य देख रहे होते हैं। कुछ देर बाद जब गोपियाँ नहाने में मग्न हो गयी तो श्री कृष्ण चुपके से गोपियों के वस्त्र चुराकर पेड़ पर छुप गए। उधर जब गोपियाँ स्नान कर नदी से बाहर निकलने को हुई तो वे अपने वस्त्रों को नदी के तट पर ना पाकर चिंतित हो उठी और सभी अपने अपने वस्त्र ढूंढने लगी। उसी समय गोपियों की नजर छुप कर पेड़ पर बैठे श्री कृष्ण पर पड़ी तो वो सभी श्री कृष्ण से बोली कान्हा तुम्हे हम गोपियों को इस तरह नहाते देखते हुए जरा सी भी लज्जा नहीं आती। तब श्री कृष्ण ने गोपियों से कहा की मुझे लज्जा क्यों आएगी लज्जा तो तुम सभी को आनी चाहिए जो इस तरह निर्वस्त्र हो कर नाहा रही हो। फिर गोपियों उनसे बोली कान्हा हमसे गलती हो गयी अब ये बताओ की तुमने हम सभी के वस्त्र चुराकर कहाँ रखा है। तब श्री कृष्ण पहले तो चोरी की बात से इंकार करते हैं परन्तु गोपियों के बार बार अनुरोध करने पर उन्हें बताया की कन्याओं तुम्हारे वस्त्र इसी वृक्ष पर हैं पानी से निकलकर ले जाओ। तब गोपियाँ निेर्वस्त्र होने के कारण जल से बाहर आने में अपनी असमर्थता जताते हुए बोली हम सभी तो नितर्वस्त्र हैं ऐसे में हम जल से बाहर कैसे आ सकते हैं।
तब श्री कृष्ण ने कहा की जब तुमलोग नदी में स्नान करने के लिए गई थी तब भी तो तुमसभी निर्वस्त्र ही थी फिर अब नदी से बाहर आने में लज्जा क्यों आ रही है ? तब गोपियाँ बोली की कान्हा जब हम सभी नदी में स्नान करने आईं थी तो उस समय यहां कोई नहीं था।ये बात सुनकर श्रीकृष्ण कहते हैं तुमलोगों ने ये कैसे सोच लिया की यहाँ उस समय कोई नहीं था। क्यूंकि मैं तो हर पल हर जगह मौजूद होता हूं। और हाँ उस समय मेरे आलावा यहाँ आसमान में उड़ते पक्षि्यों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें निंर्वस्त्र देखा। तुम नि़र्वस्त्र होकर जल में गईं तो जल में मौजूद जीवों ने तुम्हें निंर्वस्त्र देखा और तो और जल में नग्न होकर प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने भी तुम्हें नग्न देखा।साथ ही तुम्हारे पूर्वजों ने भी तुम्हे इस अवस्था में देखा है। क्यूंकि पुराणों में बताया गया है की
स्नान करते समय हम सभी के पितर यानी हमारे पूर्वज हम सभी के आस-पास होते हैं और वस्त्रों से गिंरने वाले जल को ग्रहण करते हैं, जिनसे उनकी तृप्ति मिलती है। नितर्वस्त्र स्नान करने से पिंतर अतृप्त होकर नाराज होते हैं जिनसे व्यक्ति का तेज, बल, धन और सुख नष्ट होता है। इसलििए कभी भी नि्र्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिाए।
उसके बाद श्री कृष्ण गोपियों को वस्त्र लौटते हुए कहते हैं की कन्याओं जब तक मनुष्य शरीर शर्म रुपी इस माया के बंधन में बंधा हुआ रहता है, तब तक वह मोक्ष को प्राप्त नहीं कर सकता।लेश मात्रा भी मायाबद्ध रहने से मनुष्यों का बैकुंठ धाम में प्रवेश करना असंभव है। और यही समझाने के लिए मैंने तुम्हारे वस्त्र चुराए थे। दर्शकों अब तो आप समझ ही गए होंगे की श्री कृष्ण का यह हास परिहास गोपियों के प्रति उनके अगाध प्रेम भाव को प्रगट करता है।
तो दर्शकों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा लिखे और शेयर करें साथ ही अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो THE DIVINE टेल्स यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब कर लें ताकि आप अधिक से अधिक आध्यात्मिक और पौराणिक कथाओं के बारे में जान सकें। इसके आलावा अगर आप हमर ये वीडियो फेस बुक पर देख रहें हैं तो हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करें। आज की वीडियो में इतना ही। अब हमें इजाजत दें आपका बहुत बहुत शुक्रिया।